नवलगढ़, 29 जुलाई 2025 । बलवंतपुरा गांव में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान कमला सांसी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, हालांकि घटना के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
घटना की जानकारी मिलते ही नवलगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। महिला को तत्काल नवलगढ़ के जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।